मुख्यपृष्ठखेलरोमांटिक रूट

रोमांटिक रूट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट का बल्ला पिछले २ सालों से टेस्ट क्रिकेट में जमकर बोलता हुआ दिख रहा है। रूट ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज २०२३ के पहले टेस्ट में अपने करियर का ३०वां शतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। रूट क्रिकेट मैदान पर जितना शांत दिखते हैं, उसके विपरीत उनकी रोमांटिक लाइफ है। जो रूट की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं है। रूट ने साल २०१८ में अपनी गर्लफ्रेंड कैरी कॉट्रेल से शादी की थी। इसके पहले दोनों २ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अपनी गर्लफ्रेंड को जो रूट ने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। कैरी लीड्स स्थित द आर्क नाम के एक बार में काम करती थीं, वहीं पर उनकी रूट के साथ पहली मुलाकात हुई थी। यॉर्कशायर काउंटी टीम के लिए खेलने वाले रूट अक्सर इस बार में आते थे। रूट शादी से पहले ही पिता बन गए थे। उनके अभी २ बच्चे हैं। इसमें एक बेटा और एक बेटी है। रूट ने साल २०१६ मार्च महीने में वैâरी से सगाई की थी। इसके बाद साल २०१८ में दोनों ने शादी। अपने परिवार को जो रूट काफी महत्व देते हैं। बेटी के जन्म के समय रूट ने क्रिकेट से कुछ समय के लिए छुट्टी लेकर अपनी पत्नी के साथ समय बिताया था।

अन्य समाचार