मुख्यपृष्ठखेलरोनाल्डो ने दागा तूफानी गोल

रोनाल्डो ने दागा तूफानी गोल

फुटबॉल की दुनिया में मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को लेकर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के बीच टक्कर देखने को मिलती रहती है। हालांकि, मेसी ने पिछले साल फीफा विश्व कप जीतकर कुछ हद तक सर्वश्रेष्ठ के टैग पर अपना वर्चस्व दिखाया था। हालांकि, अब रोनाल्डो ने एक बेहतरीन गोल दाग कर इस बहस को फिर से छेड़ दिया है। रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग मैच में अल नस्र के लिए खेलते हुए फ्री -किक पर एक बेहतरीन गोल दागा। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। रोनाल्डो के इस गोल की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, शनिवार को सऊदी प्रो लगी में अल नस्र ने आभा क्लब को २-१ से हरा दिया। अल नस्र की जीत में रोनाल्डो का अहम योगदान रहा। पहले हाफ में अब्दुलफतह अहमद के गोल की बदौलत आभा क्लब ने अल नस्र पर १-० की बढ़त बना ली थी। ७० मिनट तक फिर कोई गोल नहीं हो पाया। ७८वें मिनट में अल नस्र को ३५ यार्ड से फ्री -किक मिला। इसे लेने के लिए रोनाल्डो पहुंचे और उन्होंने विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को छकाते हुए बेहतरीन गोल दागा। इस गोल से अल नस्र ने १-१ से बराबरी की। इसके बाद ८६वें मिनट में पेनल्टी पर टैलिस्का ने गोल दाग अल नस्र को २-१ से जीत दिलाई। सोशल मीडिया पर इस गोल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस का कहना है कि रोनाल्डो में ३८ साल के होने के बाद भी कुछ युवा खिलाड़ियों से ज्यादा जज्बा है।

अन्य समाचार