मुख्यपृष्ठखेलरोनाल्डो का आइस बाथ

रोनाल्डो का आइस बाथ

महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों मैदान पर कम और सोशल मीडिया पर ज्यादा नजर आ रहे हैं। यूट्यूब पर डेब्यू करने की बात हो या फिर सोशल मीडिया पर नए-नए रिकॉर्ड बनाने की बात हो, रोनाल्डो का जिक्र आ ही जाता है। इस बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना एक और वीडियो अपने यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसकी एक क्लिप उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो बर्फ से ढके एक स्विमिंग पूल में आइस बाथ लेते नजर आ रहे हैं। रोनाल्डो ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपने परिवार के साथ ट्रिप पर होने की बात लिखते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे कहीं वादियों में हैं, जहां बर्फ की चादर हर ओर दिखाई दे रही है। इसी दौरान वे पास के स्विमिंग पूल में जाकर एक डुबकी लगाते हैं। इस स्विमिंग पूल का पानी भी जमा हुआ लगता है, जो किसी आइस बाथ से कम नहीं है।

अन्य समाचार