अपने मनपसंद कलाकार की एक झलक पाने के लिए फैंस जहां बेताब रहते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें देखने के बावजूद फ्रंट रो में बैठी लड़की आराम से पॉपकॉर्न खाती दिख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया-३’ के प्रमोशन के लिए पूरी सिक्योरिटी के साथ जैसे ही थिएटर में एंट्री लेते हैं, फैंस अपने-अपने फोन में उन्हें कैद करने लग जाते हैं, लेकिन फ्रंट रो में बैठी एक लड़की आराम से पॉपकॉर्न खाती नजर आती है। लड़की ने कार्तिक आर्यन को देखने बावजूद अपनी सीट नहीं छोड़ी और पॉपकॉर्न खाती रही। पैंâस कार्तिक को देखकर चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन लड़की पर कोई असर नहीं हुआ। कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘मैंने सिर्फ और सिर्फ पॉपकॉर्न खाने वाली को ही देखा।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘सामने कौन खड़ा है फर्क नहीं पड़ता… मैं अपने पॉपकॉर्न पर ही फोकस करती हूं।’ एक ने लिखा, ‘उस लड़की ने पूरी लाइमलाइट लूट ली।’