कैंसर के तीसरे स्टेज का बड़ी ही दिलेरी से सामना करनेवाली हिना खान पर बीते दिनों वैंâसर के जरिए हमदर्दी बटोरने का आरोप लगानेवाली रोजलिन खान ने खुलासा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और इसके पीछे उन्होंने हिना के किसी करीबी के होने पर आशंका जताई है। वैंâसर सर्वाइवर रह चुकीं रोजलिन ने हिना के इलाज में गड़बड़ी को देख उन्हें आड़े हाथों लेते हुए अपनी मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने को कहा था। खैर, अब रोजलिन ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि उनके साथ न केवल अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, बल्कि उन पर तेजाब फेंकने तक की धमकी दी गई। ये धमकियां बहुत दर्दनाक और असहनीय हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि इन धमकियों के पीछे कौन है, लेकिन उन्हें शक है कि ये हिना का कोई करीबी हो सकता है। जैसे उनका कोई दोस्त या परिवार का सदस्य। ये धमकियां उनकी मानसिक सेहत को प्रभावित कर रही हैं।