योगेंद्र सिंह ठाकुर/ पालघर
एक तरफ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मोबाइल व पॉकेट मार व अन्य सामग्री चोरी करने के मामले में अपराधियों को पकड़ रही है। वही डहाणू आरपीएफ ने तोड़फोड़ विरोधी चेकिंग के अभियान के दरम्यान बोईसर रेलवे स्टेशन से हजारों रुपए कीमती शराब बरामद कर दो अभियुक्तों को पकड़कर उन्हें जीआरपी पालघर के हवाले किया है। यह कार्रवाई आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डहाणू स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक अजय सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में आरपीएफ अधिकारी-कर्मचारी ने ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत की है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बोईसर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर बोईसर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल संतोष राऊत, कांस्टेबल रोहित बैरागी एवं पालघर जीआरपी के पीएसआई मुदावदकर मय स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से तोड़फोड़ विरोधी चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति भारी वजनी बैग के साथ संदेहजनक स्थिति में दिखाई दिए। उपरोक्त टीम द्वारा रोका गया तथा पूछताछ करने पर उक्त दोनों बाहरी व्यक्तियों ने अपना नाम (1). विजय ओमवीर सिंह चौहान (35),निवासी- शौलशुंभा गाँव उमरगाँव जिला-वलसाड (गुजरात) और (2).विकास कुमार बसंत लाल जैसवाल (26), निवासी-वापी जिला- वलसाड (गुजरात) का होना बताया। टीम द्वारा बैग चेक करने पर बैगो के अंदर शराब की बोतले दिखाई पड़ रही थी।जिसे उचित कार्यवाही हेतु जीआरपी द्वारा ताबे मे लिया गया। बैग खोलने पर स्पेशल विस्की आदि कुल मिलाकर 32,400 रुपए की शराब की खेप पाई गई। जिसे जप्त कर लिया गया है। आरपीएफ की माने तो उपरोक्त मामले को जीआरपी पालघर को सौप दिया गया है। जहाँ जीआरपी पालघर ने महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम 1949 की धारा 65 (अ) (ई) व 137 के तहत अपराध पंजीकरण कर लिया है। और आगे की जांच पीएसआई विश्वास राव मुदावदकर की जा रही है।