मुख्यपृष्ठसमाचारआरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर

दहाणू आरपीएफ ने बोईसर, वानगांव, दहाणू, घोलवड़ रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया है। यह अभियान मेल-एक्सप्रेस ट्रेन व लोकल ट्रेनों में चलाया गया।
दहाणू आरपीएफ के प्रभारी कपिल चौहान ने बताया कि अभियान मुख्य उद्देश्य यह है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े। ऐसे में आरपीएफ द्वारा विभिन्न एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में उपनिरीक्षक पीएन सिंह और उनकी आरपीएफ टीम द्वारा मेल व एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों में जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ भी अप्रत्याशित नहीं मिला। आरपीएफ के अधिकारियों ने यात्रियों को बताया है कि सफर के दौरान ज्वलनशील पदार्थ जैसे कि पटाखे, पेट्रोल, गैस सिलेंडर ले जाना सख्त मना है। इससे रेल संपत्ति एवं जानमाल का नुकसान हो सकता है। उपनिरीक्षक पीएन सिंह ने कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे