मुख्यपृष्ठनए समाचारअडानी के पोर्ट से फिर पकड़ी गई रु. ११० करोड़ की बैन...

अडानी के पोर्ट से फिर पकड़ी गई रु. ११० करोड़ की बैन ड्रग्स …निर्यात पर लगा हुआ है प्रतिबंध

सामना संवाददाता / अमदाबाद
एक बार फिर गुजरात के अडानी पोर्ट से बैन ड्रग्स पकड़ी गई है। इस ड्रग्स की कीमत ११० करोड़ रुपए है और इसे निर्यात किया जा रहा था। अडानी का यह पोर्ट मुंद्रा में स्थित है। इसके पहले भी अडानी के पोर्ट से कई बार आवाजाही के दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी जा चुकी हैं।
मुंद्रा बंदरगाह पर सीमा शुल्क विभाग ने पश्चिम अप्रâीकी देश सिएरा लियोन भेजी जा रही ट्रामाडोल की ६८ लाख गोलियां जब्त की हैं। ट्रामाडोल एक दर्द निवारक मादक औषधि है, जिसे २०१८ में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मादक पदार्थ के रूप में अधिसूचित किया गया था और इसका निर्यात प्रतिबंधित है। बता दें कि इसके पूर्व २०२१ में मुंद्रा पोर्ट से २० हजार करोड़ की हेरोइन जब्त की गई थी। इसी तरह २०२२ में मुंद्रा बंदरगाह के पास से करीब ७५.३ किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। इसी साल फरवरी में भारतीय नौसेना ने गुजरात के समुद्री सीमा में ३,३०० किग्रा ड्रग्स जब्त किया था।

अन्य समाचार