मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसर्द रात में निकली आरएसएसएस की टीम ... लोगों को कराया मेडिकल...

सर्द रात में निकली आरएसएसएस की टीम … लोगों को कराया मेडिकल काॅलेज व रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में ‘गरम भोजन’

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

ये आरएसएसएस है.. यानी राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ! साल भर से इस संगठन ने मुहिम चला रखी है सार्वजनिक स्थलों पर हरेक गुरुवार बेसहारा और जरूरतमंदों को मुफ्त गरमागरम भोजन कराने की। संगठन की ये रसोई लगातार अपनी जिम्मेदारी निभाती आ रही है। इसी क्रम में गत गुरुवार भी ये जिम्मेदारी संगठन कार्यकर्ताओं ने बखूबी निभाई। मेडिकल कालेज व रेलवे स्टेशन परिसर में करीब ४३५ लोगों को मुफ्त में गरमागरम गुणवत्तापूर्ण भोजन कराया।
देर सायं गुरुवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय स्थित ब्लड बैंक के सामने संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने जरूरतमंदो को निःशुल्क भोजन की थाल देकर भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उधर रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों और जरूरतमंद लोगों को एसटीई अभिषेक सिंह ने भोजन की थाली जरूरतमंदों को वितरित की। संगठन मार्गदर्शक निजाम खान ने बताया कि भोजन के मेन्यू में अरहर दाल, सब्जी-रोटी और चावल शामिल था। मेडिकल कॉलेज में २९० और रेलवे स्टेशन पर १४५ कुल ४३५ लोगों को भोजन कराया गया। इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले प्रदीप श्रीवास्तव,नफीसा बानो,विनोद यादव,सुहेल सिद्दीकी,सरदार गुरुप्रीत सिंह,हाजी फैज उल्ला अंसारी,हाजी मुजतबा अंसारी,राशिद खान ,अब्दुल वदूद मिलियन टेलर, राशिद वर्दी टेलर, इंजिनियर दानिश खान,सूफियान खान,सुलतान महमूद खान कैफ़ी,अमानत खान माता प्रसाद जायसवाल बैजनाथ प्रजापती अबरार अहमद आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

अन्य समाचार