मुख्यपृष्ठग्लैमरखफा हुईं रुबीना

खफा हुईं रुबीना

बहू का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुर्इं अभिनेत्री रुबीना दिलैक की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। यूं तो रुबीना अपने चाहने वालों से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन हाल ही में वह किसी बात से अपने फैंस से खफा नजर आर्इं। उन्होंने ट्वीट कर इसे जाहिर भी किया। दरअसल, कुछ फैन क्लब रुबीना की तस्वीरें और रील्स का इस्तेमाल करके बेटिंग एप्स को प्रमोट कर रहे थे। रुबीना बेटिंग एप्स को सपोर्ट नहीं करती हैं, इसलिए उन्हें ये चीज अच्छी नहीं लगी। उन्होंने ट्वीट कर फैंस से ऐसा न करने के लिए कहा। रुबीना ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने नोटिस किया कि इंस्टाग्राम पर मेरे कुछ फैन क्लब्स मेरी रील्स और तस्वीरों का इस्तेमाल करके बेटिंग एप्स को प्रमोट कर रहे हैं। मेरी जिंदगी में मेरे कुछ सिद्धांत हैं। अगर मैं ऐसी चीजों को बढ़ावा नहीं देती तो प्लीज मेरे बिहाफ पर आप इसे प्रमोट न करें।’

अन्य समाचार