बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हमेशा से ही अपनी स्लिम ट्रिम बॉडी के लिए जानी जाती हैं। कई अभिनेत्रियों ने तो फिल्मों में आने के लिए फैट टू फिट की जर्नी भी की और छरहरी काया के साथ बड़े परदे पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। लेकिन यह बात उतनी ही सच है कि शादी और बच्चे होने के बाद जब एक्ट्रेसेस का वजन बढ़ जाता है, तो उन्हें भी बॉडीशेम का सामना करना पड़ता है। चाहे वह कितनी भी बड़ी एक्ट्रेस क्यों न हो? एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जानेवाली एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इन दिनों फिट टू फैट के चलते ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई के एक इवेंट में देखा गया, जहां सभी की नजरें उनके बढ़ते वजन पर टिकी रहीं। मीडिया ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया और उनकी स्पॉटेड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स एक्ट्रेस के लुक को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक्ट्रेस बढ़े हुए वजन को छुपाने के लिए ब्लैक रंग की ढीली-ढाली ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। सोनम हमेशा की तरह अपने इस अवतार में भी काफी प्यारी और खूबसूरत लग रही थीं। कुछ फैंस उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें उनके आउटफिट्स को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ट्रोलर्स ने तो एक्ट्रेस की ड्रेस की तुलना मोगैंबो के आउटफिट से कर दी है।