-पूछा- प्रशांत किशोर के साथ उनके क्या हैं रिश्ते
सामना संवाददाता / पटना
बिहार उपचुनाव में एनडीए को भले ही बहुत बड़ी सफलता मिली हो, लेकिन इस चुनाव ने प्रदेश में एनडीए के बीच आपसी मतभेद को सामने ला दिया है। पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के बेटे और शिवहर से विधायक चेतन आनंद ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जहां चिराग पासवान से बिहार एनडीए में होने को लेकर सवाल पूछे है तो वहीं जन सुराज और प्रशांत किशोर के साथ उनके रिश्तों को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
दरअसल, शिवहर से विधायक चेतन आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद बिहार एनडीए में आपसी मतभेद सामने आ गए हैं। पोस्ट में चेतन आनंद ने लिखा है कि सच में अब वह समय आ गया है कि चिराग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो एनडीए में हैं भी या नहीं? इसके साथ ही विधायक ने जीतन राम माझी की सीट इमामगंज को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। फेसबुक पर अपने पोस्ट में चेतन आनंद ने कई आरोप लगाए हैं। चेतन ने पोस्ट में लिखा है,मांझी जी द्वारा खाली एनडीए की सिर्फ एक सीट थी, ‘इमामगंज’। जहां एनडीए की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा फंसी थी। जहां दीपा मांझी के सामने कोई जितेंद्र पासवान खड़े थे और वह ३७ हजार वोट ले आते हैं! यह बताता है कि या तो आप इसलिए नहीं गए कि आप वहां वोट ट्रांसफर नहीं करा सकते थे, या आप जीतन राम मांझी को उनके घर में उन्हें नीचा दिखाना चाहते थे, या फिर जनस्वराज से अंदर खाने आपकी कोई डील थी! इसके साथ ही शिवहर विधायक ने चिराग पासवान के लोकसभा चुनाव में शिवहर में चुनावी रैली न करने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। बिहार के समस्तीपुर में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक दिन पहले ही चिराग पर गंभीर आरोप लगाए थे। आनंद मोहन ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए इमामगंज सीट पर पासवान समाज के उम्मीदवार के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे। आनंद मोहन ने इसके साथ ही २०२५ में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की वापसी और महागठबंधन की हार के दावे किए हैं।