बॉलीवुड से एक और तलाक की खबर आ रही है। पता चला है कि ‘पीके’ और ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ फेम एक्ट्रेस रुखसार अपने पति फारुक कबीर से तलाक ले रही हैं। दोनों ने २०१० में शादी की थी। अलग होने का यह पैâसला रुखसार के लिए काफी चैलेंजिंग था। दोनों गत फरवरी से ही अलग रह रहे हैं। हालांकि, दोनों का तलाक क्यों हो रहा है, इस बारे में कपल की तरफ से तो कुछ कहा नहीं गया है। दोनों के एक करीबी सूत्र का कहना है कि रुखसार को कुछ ऐसी चीजों के बारे में पता चला था, जिन्हें वह बर्दाश्त नहीं कर सकती थीं। रुखसार ने भी एक चैनल से तलाक की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, हम अलग हो गए हैं। हम फरवरी से अलग रह रहे हैं और तलाक लेने वाले हैं। अभी तलाक की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए मैं डिटेल में नहीं बता सकती। तलाक क्यों हो रहा है, मैं इसकी डिटेल में नहीं फंसना चाहती, और न ही इसे गंदा बनाना चाहती हूं।’ दूहसरी तरफ कबीर ने कहा, ‘मैं बहुत ही निजी आदमी हूं और यह निजी मामला है। मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करना चाहता।’