मुख्यपृष्ठखेलनियम अलग-अलग है

नियम अलग-अलग है

भारत और श्रीलंका के बीच २ अगस्त की रात एक बेहद ही शानदार मुकाबला खेला गया। हालांकि, तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा। मैच टाई हुआ तो पैंâस हैरान थे कि मैच बिना सुपर ओवर के ही वैâसे खत्म हो गया? बता दें कि आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन के अनुसार, हर टी-२० में मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर होता है। हालांकि, वनडे में ऐसा कोई नियम नहीं है और हर सीरीज/टूर्नामेंट के लिए नियम अलग-अलग हैं। वनडे में सुपर ओवर का प्रावधान बड़े पैमाने पर केवल बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों के लिए रखा गया है। आज तक केवल तीन वनडे में सुपर ओवर देखे गए हैं, जिसमें २०१९ वर्ल्डकप का फाइनल शामिल है। वह मैच वनडे क्रिकेट के इतिहास का पहला ऐसा मुकाबला था, जिसका सुपर ओवर भी टाई हुआ था और अंत में नतीजा बाउंड्री काउंट के आधार पर निकाला गया था।

अन्य समाचार