– चिराग ने सभी सांसदों से की बात, बुलाया दिल्ली
रमेश ठाकुर/नई दिल्ली
सियासी गलियारों में ऐसी सुगबुगाहट एकाध हफ्ते से थी कि भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ के टारगेट पर अगली चिराग पासवान की ‘पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी’(रामविलास) होगी। अब मुहर भी लगती दिख रही है। राजद की ओर से दावा किया गया है कि लोजपा के तीन सांसद भाजपा के संपर्क में हैं। तीनों सांसदों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकातें भी हो चुकी हैं। ऐसा दावा राजद के विधायक मुकेश रोशन द्वारा किया गया है। उनके दावे ने दिल्ली से लेकर बिहार की राजनीति तक खलबली मचा दी है। खबर जैसे ही उड़ी, पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने सभी सांसदों से संपर्क किया। सभी को दिल्ली आने के लिए कहा। चिराग ने खबर को फिलहाल अफवाह बताया है। लेकिन ऐसी कोशिशें हो रही हैं उससे इंकार भी नहीं किया।
मालूम हो, चिराग पासवान खुद को प्रधानमंत्री का हनुमान कहते आए हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी केंद्र सरकार से तलिख्यां बढ़ गई हैं। केंद्र के तीन बिलों पर चिराग ने असहमति दिखाकर पूरी भाजपा को अपने पीछे लगा लिया है। चिराग जातिगत जनगणना, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल व लेटरल एंट्री जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार की लाइन से अलग बयान दे रहे हैं। तभी से वह प्रधानमंत्री के निशाने पर हैं। भाजपा और केंद्र सरकार ने फिलहाल चिराग से किनारा कर लिया है। बदलती सियासी हवा को देखते हुए चिराग का रूझान धीरे-धीरे ‘इंडिया गठबंधन’ की विचारधारा ओर जुड़ने लगा है। चिराग को भी अपने पिता की तरह सियासत का मौसम वैज्ञानिक कहा जाता है। शायद उन्हें भी भाजपा के डूबते जहाज का एहसास होने लगा।