बॉलीवुड में अगर कोई हिट हो जाता है तो बात दूसरी है पर अगर वो नया है तो उसे ज्यादा भाव नहीं दिया जाता। यही नहीं, नए कलाकार के बारे में उल्टी-सीधी बातें भी कही जाती हैं। अब प्रियंका चोपड़ा को ही ले लीजिए। उनके बारे में तमाम तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं। हाल ही में फिल्ममेकर गुड्डू धनोवा ने इसका खुलासा किया है। धनोवा ने फिल्म ‘बिग ब्रदर’ का निर्देशन किया था। धनोवा ने बताया कि कुछ दिनों की शूटिंग के बाद उन्हें प्रियंका को लेकर नेगेटिव फीडबैक मिले थे। उन्होंने कहा, ‘बोला गया था कि प्रियंका बुरी दिखती हैं, बहुत खराब एक्ट्रेस हैं।’ बकौल निर्देशक, मगर वह और प्रोड्यूसर सनी देओल आश्वस्त थे कि उन्हें प्रियंका के साथ काम करना है। जाहिर सी बात है कि अगर वे लोगों की बातों पर ध्यान देते तो आज प्रियंका वो मुकाम हासिल नहीं कर पातीं।