मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ
महाकुंभ 2025 में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सेक्टर 18 में बम रखे होने की सूचना मिली। एक सफाई कर्मचारी के मोबाइल पर आए अज्ञात कॉल ने न केवल मेला क्षेत्र बल्कि राजधानी लखनऊ तक पुलिस महकमे को अलर्ट कर दिया। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, एंटी सबोटाज टीम और खुफिया एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। सेक्टर 18 में श्रद्धालुओं और अस्थायी रूप से बसे लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया।
नगर निगम में तैनात सफाई कर्मचारी नवनीत के मोबाइल पर शुक्रवार को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि सेक्टर 18 में बम रखा हुआ है। यह सुनते ही नवनीत घबरा गया और तुरंत अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सूचना पुलिस तक पहुंचने पर कई टीमें मौके पर भेजी गईं।
पुलिस, बम निरोधक दस्ता, और एंटी सबोटाज टीमों ने सेक्टर 18 में घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया। सुरक्षा टीमों के लगातार पहुंचने से श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों में भय फैल गया। हालांकि, अधिकारियों ने इसे नियमित जांच बताते हुए माहौल को शांत रखने की कोशिश की।
कई घंटों तक छानबीन करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली, जब यह स्पष्ट हो गया कि बम की सूचना फर्जी थी। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की मदद से संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों की फुटेज की जांच की गई, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला।
गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कुंभ क्षेत्र में आगमन के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क थीं। ऐसे में बम की सूचना ने तैयारियों को और सख्त कर दिया। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब कॉल करने वाले की पहचान और मंशा का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला क्षेत्र के पीआरओ ने बताया कि जांच के बाद सूचना को फर्जी पाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलर का पता लगाने के लिए सर्विलांस टीम और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं।