मुख्यपृष्ठग्लैमरओटीटी पर अफवाह

ओटीटी पर अफवाह

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर और सुमित व्यास स्टारर फिल्म `अफवाह’ ५ मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ फेम सुधीर मिश्रा ने किया है और इसका निर्माण ‘मुल्क’ और ‘थप्पड़’ के निर्देशक अनुभव सिन्हा के बैनर ‘बनारस मीडिया वर्क्स’ के तहत हुआ है। अपनी रिलीज के करीब दो महीने बाद ‘अफवाह’ ३० जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और घोषणा करते हुए लिखा, `वे कहते हैं, ‘अफवाह’ सबसे अच्छी तरह से बढ़ती है। अंधेरा और यह जंगल की आग की तरह पैâल रहा है। यह जानने के लिए देखें कि वैâसे तीन गॉसिप के जाल में फंस जाती हैं। ‘बता दें कि इसे सिनेमाघरों में सीमित रिलीज हुई थी, कई सिनेप्रेमियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की थी कि उन्हें अपने आसपास शो नहीं मिल पा रहे हैं।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे