एक खिलाड़ी होने के नाते हरेक का यह कर्तव्य होता है कि वे अपने देश के लिए शानदार बल्ला घुमाए और जमकर रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने भी ये बात साबित कर दिखाई। शनिवार को हुए टी२० मैच में उनके बल्ले ने खूब रन बरसाए। उन्हें देखकर इसका अंदाज बिलकुल भी नहीं लगाया जा सकता था कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर स्ट्रेस में हैं। दरअसल, ऐसा दावा किया जा रहा है कि लगभग चार साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो चुके हैं। इन सब से दूर हार्दिक अमेरिका में टीम इंडिया के लिए पसीना बहा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से जमकर रन बरसे। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि वह मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने अपने दिल की बात शेयर करते हुए कहा, ‘जिंदगी आपको मुश्किल परिस्थितियों में डालती है लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप गेम और मैदान छोड़ देंगे तो आपको वह नहीं मिलेगा, जो वह चाहते हैं। हां, यह मुश्किल है लेकिन मैं वही कर रहा हूं जो हमेशा से करता आया हूं।