मुख्यपृष्ठग्लैमरपैदल चलती थीं रूपाली

पैदल चलती थीं रूपाली

जीवन में उतार-चढ़ाव तो लगता ही रहता है, लेकिन कभी-कभी जीवन में ऐसा मुश्किल दौर भी आता है कि इंसान पैसे को फूंक-फूंक कर खर्च करने पर मजबूर हो जाता है। अपने बुरे दौर में पैदल चलकर थिएटर तक पहुंचनेवाली शो ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा कि कैसे उनके पिता अनिल गांगुली की कई फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के कारण उनका परिवार मुश्किल में आ गया और तनाव के कारण उनके पिता डायबिटीज के मरीज बन गए। रूपाली ने कहा, ‘मेरा पहला नाटक पृथ्वी थिएटर में ‘आत्मकथा’ था। पहले नाटक के लिए मुझे ५० रुपए मिलते थे और कभी-कभी मुझे समोसा भी मिलता था। यह पैसा मेरे लिए बहुत था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं वर्ली से पृथ्वी थिएटर (लगभग १५ किमी की दूरी) तक पैदल जाती थी क्योंकि मेरे पिता की फिल्में फ्लॉप हो गर्इं और हमारे पास जो कुछ भी था वह सब बिक गया।’

अन्य समाचार