सामना संवाददाता / मुंबई
अजीत पवार गुट फिलहाल विधान परिषद के लिए तीन नामों पर चर्चा कर रहा है। इनमें से एक नाम महिला प्रदेश अध्यक्ष रूपाली चाकणकर का है। हालांकि, रुपाली चाकणकर के नाम पर दादा गुट की ओर से ही विरोध किया जा रहा है। मनसे छोड़ दादा गुट का दामन थामनेवाली रुपाली पाटील-ठोंबरे ने इस पर आपत्ति जताई है। साथ ही अपने फेसबुक एकाउंट पर एक सनसनीखेज पोस्ट शेयर किया है। इससे अजीत पवार गुट का अंदरूनी कलह सामने आ गया है और ‘रुपाली बनाम रुपाली’ संघर्ष उफान पर पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है। राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधान परिषद की १२ सीटें पिछले ढाई साल से खाली पड़ी हैं। इनमें से तीन सीटें अजीत पवार गुट को मिलने की संभावना है। इसके तहत ठाणे के आनंद परांजपे, रूपाली चाकणकर और सिद्धार्थ कांबले के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है। इस बात की खबर मीडिया में आते ही अजीत पवार गुट की अंदरूनी कलह सामने आ गई है। रुपाली पाटील-ठोंबरे ने मीडिया में आई खबरों के आधार पर अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सवाल किया है कि एक महिला को कितने पद दिए जाएंगे?
यह है पोस्ट
रुपाली पाटील-ठोंबरे ने अपने पोस्ट में कहा है कि मुझे विश्वास है कि अजीत दादा एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के अनुसार, न्याय करेंगे। एक महिला को कितने पद दिए जाएंगे? कल से खबर पढ़ रही हूं। खबर की पड़ताल करने पर पार्टी ने कहा कि कोई आधिकारिक पत्र नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा है कि मेरा नम्र अनुरोध है कि पार्टी में अन्य महिलाएं भी हैं। वे योग्यता, परिश्रम से आगे बढ़ी हैं। पार्टी में कई सक्रिय महिलाएं हैं।