सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने कल लोकसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान महाराष्ट्र में करोड़ों रुपए के फसल बीमा घोटाले की जांच की मांग की। केंद्रीय कृषि मंत्री ने महाराष्ट्र में फसल बीमा घोटाले की जांच की सुप्रिया सुले की मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र के मौजूदा कृषि मंत्री ने राज्य के सामने फसल बीमा योजना में ५०० करोड़ रुपए के घोटाले की बात स्वीकार की है। इस पर सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक सुरेश धस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि यह घोटाला ५०० करोड़ रुपए की बजाय ५,००० करोड़ रुपए का है। इस गंभीर मुद्दे को सुप्रिया सुले ने संसद में उठाया। केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में क्या आप इसके बारे में जानते थे? और क्या आप इस घोटाले की जांच का आदेश देंगे? यह सवाल सुप्रिया सुले ने उठाया था। सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि क्या सत्तारूढ़ पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री को इस तरह के घोटाले की जानकारी दी थी? उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि मंत्री इस घोटाले की जांच की आवश्यकता पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। करोड़ों रुपए के इस घोटाले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने घटना की गहन जांच कराने और किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया है।