मुख्यपृष्ठग्लैमररु. ६ में लंच करते थे जॉन अब्राहम

रु. ६ में लंच करते थे जॉन अब्राहम

अभिनेता जॉन अब्राहम का आज जोरदार जलवा है। लंच लेना हो तो किसी भी फाइव स्टार होटल में उनकी खातिरदारी में कोई कमी नहीं रहेगी। मगर एक वक्त था, जब वे सिर्फ ६ रुपए में लंच करते थे। हाल ही में जॉन ने बताया है कि एमबीए के बाद उनका वेतन ६,५०० रुपए था। उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर कहा, रु.६ रुपए में लंच करता था…पैसे बचाता था और इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड्स में निवेश करता था।’ उन्होंने कहा, ‘पैसा कमाने में कोई बुराई नहीं है…लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उस पैसे का क्या कर रहे हैं।’ जॉन अब्राहम ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में ४ साल तक इंडस्ट्री में काम नहीं करने को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, फिल्म ‘परमाणु’ से पहले ४ साल तक काम नहीं किया, इस दौरान कई सारे नए एक्टर्स आए…लोगों ने कहा कि मैं खत्म हो गया। पर ‘परमाणु’ रिलीज हुई और चल गई।’

अन्य समाचार