मुख्यपृष्ठनए समाचाररशियन आर्मी के जूते `मेड इन बिहार'!

रशियन आर्मी के जूते `मेड इन बिहार’!

रूस और यूक्रेन का जंग जारी है। इस जंग को रुकवाने के लिए विश्व के कई देशों ने प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस युद्ध से बिहार का तार जुड़ा हुआ है। जी हां, रशियन आर्मी को `मेड इन बिहार’ जूते काफी पसंद आ रहे हैं। बिहार का हाजीपुर शहर रूसी सेना के लिए जूते बनाकर अपनी कहानी लिख रहा है। हाजीपुर स्थित कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी रूस के लिए सुरक्षा जूते और यूरोपीय बाजारों के लिए डिजाइनर जूते बनाती है। फिलहाल ये रशियन आर्मी के लिए भी जूते सप्लाई कर रही है। कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक शिव कुमार रॉय के अनुसार, २०१८ में हाजीपुर यूनिट शुरू हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा करना भी है। हाजीपुर में हम सुरक्षा जूते बनाते हैं, जिन्हें रूस को निर्यात किया जाना है। कुल निर्यात रूस के लिए है। रूसी सेना के लिए सुरक्षा जूते की आवश्यकताओं के बारे में शिव कुमार रॉय ने कहा कि उनकी आवश्यकता है कि जूते हल्के और फिसलनरोधी होने चाहिए। तलवों में विशेष विशेषताएं होनी चाहिए और माइनस ४० डिग्री सेल्सियस जैसे गरम मौसम की स्थितियों का सामना करने में सक्षम हो। हम इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा जूते बनाते हैं। रूस में हमारे जूतों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स रहा। हमारी कंपनी रूस के सबसे बड़े जूते निर्यातकों में से एक है।

अन्य समाचार