मुख्यपृष्ठनए समाचारसामना इम्पैक्ट: सीएम कार्यालय से मिली फटकार! पुस्तक का वितरण शुरू

सामना इम्पैक्ट: सीएम कार्यालय से मिली फटकार! पुस्तक का वितरण शुरू

सामना संवाददाता / मुंबई
‘ईडी’ सरकार के कार्यकाल में ‘अधिकारी बेलगाम, मुख्यमंत्री लाचार’ इस शीर्षक के गत १५ अप्रैल, २०२३ को पेज नंबर पांच पर खबर प्रकाशित की गई थी। इस खबर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अल्पसंख्यकों के विकास की योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देने के लिए अल्पसंख्यक विभाग की ओर से पुस्तक प्रकाशित की गई थी। इस पुस्तक का विमोचन पहले तत्कालीन अतिरिक्त सचिव जयश्री मुखर्जी ने ३० सितंबर, २०२२ को किया था। इसके बाद १८ दिसंबर, २०२२ को नागपुर में मुख्यमंत्री के ‘रामगिरी’ बंगले पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के हाथों पुस्तक का विमोचन किया गया था। विमोचन के करीब चार महीने बीत जाने के बाद भी पुस्तक का वितरण नहीं किया गया था। ‘दोपहर का सामना’ में उक्त खबर प्रकाशित होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से अल्पसंख्यक विभाग के संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई, क्योंकि अल्पसंख्यक विभाग मुख्यमंत्री के अधीन आता है। मुख्यमंत्री कार्यालय से फटकार मिलने के बाद गत गुरुवार से अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जनप्रतिनिधियों आदि को पुस्तक का वितरण शुरू हो गया है।

अन्य समाचार