सामना संवाददाता / मुंबई
दैनिक ‘सामना’ के वेब पोर्टल Saamana.com ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूट्यूब पर १ लाख सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद यूट्यूब ने ‘सामना’ चैनल को ‘सिल्वर बटन’ से सम्मानित किया। इस ‘सिल्वर बटन’ का अनावरण दैनिक ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राऊत ने किया। इस अवसर पर प्रबोधन प्रकाशन के निदेशक विवेक कदम उपस्थित थे। अनावरण समारोह में सामना ऑनलाइन की टीम और स्टाफ का मार्गदर्शन करते हुए संजय राऊत ने कहा कि अब ‘सामना’ का लक्ष्य ‘गोल्डन बटन’ होगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि ‘सामना’ की पूरी टीम गोल्डन बटन पाने के लिए अब और मेहनत के साथ तेजी से काम करेगी। वहीं, यूट्यूब पर ‘सामना’ चैनल के फिलहाल १ लाख ३८ हजार सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल पर राजनीतिक मामलों, विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों के साक्षात्कार, मनोरंजन, खेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों के वीडियो अपडेट देख सकते हैं।