विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अपनी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के एक इवेंट के दौरान अपने खास पोज में नजर आए। राशि ने चमकीले गुलाबी रंग की साड़ी और खूबसूरत वी-नेक ब्लाउज पहना हुआ था, वहीं रिद्धि ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। विक्रांत ने एक कैजुअल काली ड्रेस पहनी थी।