बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल मास्टर्स लीग पूरी दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस लीग की टीमों और उनके कप्तान के नामों की घोषणा कर दी गई है। भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में से सचिन तेंदुलकर भारत की कप्तानी करेंगे, जबकि ब्रायन लारा वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस लीग का पहला सीजन १७ नवंबर २०२४ से शुरू होगा और ये ८ दिसंबर २०२४ तक चलेगा। इस लीग के पहले सीजन में नई मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में शुरुआत के ४ मैचों का आयोजन किया जाएगा और इस लीग का पहला मुकाबला १७ नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, जिसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा आमने-सामने होंगे। दूसरे मैच में शेन वॉटसन की ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना जैक कैलिस की साउथ अफ्रीकी टीम के साथ होगा और इसके बाद श्रीलंका का सामना इंग्लैंड के साथ होगा। फिर ब्रायन लारा और उनकी वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए मैदान पर उतरेगी।