सामना संवाददाता / मुंबई
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और अग्रणी अंतरराष्ट्रीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और वैश्विक मानवतावादी सद्गुरू श्री मधुसूदन साई ने 2025 वन वर्ल्ड वन फैमिली कप की घोषणा कर कप का अनावरण किया। इस फैमिली पर संदेश अंकित है- वसुधैव कुटुंबकम – अर्थात् विश्व एक परिवार है। दो प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाडिय़ों के सम्मान में, सद्गुरु सद्गुरू मधुसूदन साई भारत के कर्नाटक स्थित सत्य साईं ग्राम, मुडेनहल्ली परिसर में लड़कों के लिए एक आवासीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना करेंगे। उनका चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगा। योग्य उम्मीदवारों को बिल्कुल मुफ्त प्रशिक्षण और रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का प्रसारण भागीदार जियो टीवी है। भारत और श्रीलंका के प्रसिद्ध पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी 8 फरवरी 2025 को कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर जिले के मुडेनहल्ली स्थित साई कृष्णन क्रिकेट स्टेडियम में ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ के लिए खेलेंगे।