मविआ गद्दारों को सिखाएगी सबक
सामना संवाददाता / ठाणे
महाराष्ट्र के लोग प्यारे तो हैं लेकिन सह्याद्रि की चट्टानों की तरह सख्त भी हैं। भविष्य में जब आगामी चुनावों का बिगुल बजेगा तो लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनावों में वे अपना मत रूपी आशीर्वाद महाविकास आघा़ड़ी को ही देंगे। उक्त मत राकांपा विधायक व राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र आव्हाड ने व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी ठाणे मनपा चुनाव में विरोधी कितना भी प्रयास कर ले, चाहें तो पैसों की बारिश ही क्यों न कर लें लेकिन ठाणेकरों की भावनाओं के साथ नहीं खेला जा सकता। ठाणेकर पूर्ण निष्ठा के साथ उद्धव बालासाहेब ठाकरे का साथ जरूर देंगे और फिर मनपा पर भगवा लहराएंगे।
बता दें कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद राजन विचारे द्वारा काशीनाथ घाणेकर में आयोजित कार्यक्रम में राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस धरती पर ऐसा विस्फोट हुआ है कि इससे जो ज्वालामुखी निकलेगा वह पैसों और धन की गर्मी को जलाकर राख कर देगा। आव्हाड ने कहा कि महाराष्ट्र की धरती से एक बार फिर क्रांति होगी और एक बार फिर उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना का भगवा मनपा मुख्यालय पर फहराएगा और विधानसभा पर महाराष्ट्र विकास आघाड़ी का झंडा लहरा कर रहेंगे। इस दौरान ठाणे कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण, राकांपा जिलाध्यक्ष सुहास देसाई, उद्योगपति सुरेंद्र उपाध्याय, शिवसेना (उद्धव बलासाहेब ठाकरे) जिलाप्रमुख केदार दिघे, संपर्कप्रमुख मधुकर देशमुख, सचिन पंधरे, प्रभाकर सिंह, मृत्युंजय सिंह शाही, संजय झा, पूर्व उपमहापौर नरेश मणेरा, नई मुंबई जिलाप्रमुख विट्ठल मोरे, द्वारकानाथ भोईर, मीरा-भायंदर जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे।