मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिअंधेरी में भगवा सप्ताह

अंधेरी में भगवा सप्ताह

 सामना संवाददाता / मुंबई

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी द्वारा अंधेरी पश्चिम वीरा देशाई कदम चाल में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शाखा क्रमांक 63 के शाखाप्रमुख सुबोध चिटनिस द्वारा आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, ई सी जी, मोतियाबिंद परीक्षण, मधुमेह, हृदय रोग परीक्षण, साधारण जांच परीक्षण कर लोगों को मुफ्त दवाइयां दी गई। डाॅक्टर उज्वल जाधव तथा उनकी टीम ने मरीजों की जांच कर नागरिकों का उपचार किया। इस अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के उप विभाग प्रमुख हारुन खान, शाखाप्रमुख सुबोध चिटनिस, महिला शाखा संगठक नंदिता खान, चंद्रकांत मोरे, संजय पावसकर, आशुतोष तलेकर, कस्तूरी कुशालकर, सुभाष जाधव, सचिन नायक उप शाखाप्रमुख, सुजाता सिल्वन, वरिष्ठ शिवसैनिक एम के मेनन (मामा) डेनियल रोजारियो (जानी) सचिन भोसले युवासेना शाखा अधिकारी सहित भारी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।

अन्य समाचार