मुख्यपृष्ठधर्म विशेषसाईं भक्त तीय्या दंपति को समाजभूषण पुरस्कार!, गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में...

साईं भक्त तीय्या दंपति को समाजभूषण पुरस्कार!, गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दिल्ली में सम्मान

सामना संवाददाता / शिर्डी

अब तक हजारों भक्तों की सेवा कर चुके शिर्डी  के साईं भक्त योगेश तीय्या और उनकी पत्नी माधुरी ताई तीय्या को दिल्ली में समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ‘बहुजन ग्राम विकास सेवा संघ’ महाराष्ट्र राज्य द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समाजभूषण पुरस्कार समारोह ७ अगस्त को महाराष्ट्र सदन, दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस शानदार समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में तीय्या दंपति को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार, शिर्डी लोकसभा सांसद सदाशिव लोखंडे, नासिक लोकसभा क्षेत्र के सांसद हेमंत गोडस इत्यादि उपस्थित थे।
इसलिए दिया गया पुरस्कार
दंपति को शिर्डी शहर के बाहर से आनेवाले भक्तों को साईं बाबा के बारे में जानकारी देने और जानकारी फैलाने, भोजन दान करने, जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने के लिए ही सम्मानित किया गया। योगेश तीय्या ने कहा कि मुझे और मेरी पत्नी को ‘बहुजन ग्राम विकास सेवा संघ’ महाराष्ट्र राज्य की ओर से समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो श्री साईं बाबा का ही आशीर्वाद है। सम्मानित होने के बाद से इस जोड़ी को लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

अन्य समाचार