मुख्यपृष्ठग्लैमरसैफ दिल के करीब नहीं!

सैफ दिल के करीब नहीं!

हर किसी की जिंदगी में कोई-न-कोई ऐसा शख्स जरूर होता है, जिसके साथ वो अपनी उदासी बड़ी आसानी से बांट सकता है। भले ही वह कोई आम आदमी हो या फिर कोई बड़ा सेलिब्रिटी! सभी की जिंदगी में एक शख्स बेहद खास होता है, जिससे वो अपना गम बांट सके। करीना कपूर खान की जिंदगी में भी एक ऐसा व्यक्ति है जो उनके दिल के बेहद करीब है और वह व्यक्ति सैफ अली खान नहीं, बल्कि कोई और है। जी हां, आपने सही पढ़ा। दरअसल, करीना जब भी खुश या उदास होती हैं, वे हमेशा अपनी बहन करिश्मा कपूर के पास जाती हैं। बेबो और लोलो के बीच की खास बॉन्डिंग हमेशा नजर आती है। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक वीडियो में किया है। उनका मानना है कि करिश्मा उनकी हर तकलीफ को जान जाती हैं। वैसे बता दें कि दोनों कपूर सिस्टर्स अक्सर साथ में हैंगआउट करती दिखती हैं। वैसे सैफ, लगता है बेबो की जिंदगी में आपसे भी ज्यादा करिश्मा मायने रखती हैं।

अन्य समाचार