बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान शादी कब करेंगे? ये सवाल न जाने कितनी बार पूछा गया है। फैंस भी अब सलमान से शादी पर सवाल पूछते-पूछते थक गए हैं। यही वजह है कि अब शादी पर कोई सवाल पूछना ही फैंस ने बंद कर दिया है। यूं तो सलमान से देश और दुनिया की करोड़ों लड़कियां शादी करना चाहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान किससे शादी करना चाहते थे। शर्मिन सहगल से। जी हां…शर्मिन..संजय लीला भंसाली की भतीजी…और `हीरामंडी’ में आलमजेब का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस! दरअसल, इस बात का खुलासा हाल ही में एक्ट्रेस ने किया है। उन्होंने बताया कि जब वे २ या ३ साल की थीं तो ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर सलमान ने मजाक में उनसे शादी करने की बात कही थी। शर्मिन ने कहा कि वह सेट पर आए और मुझसे कहा कि ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’ मैं चौंक गई और हंसने लगी। मैंने उनसे कहा कि ‘सलमान, आप क्या मजाक कर रहे हैं?’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि तब मैं छोटी थी और मुझे शादी का मतलब नहीं पता था और मैं हर बात पर न कर देती थी।