मुख्यपृष्ठअपराधसलमान कांड में भी हो गया ‘कांड’! ...वैपन सप्लायर की मौत का...

सलमान कांड में भी हो गया ‘कांड’! …वैपन सप्लायर की मौत का गणित उलझा

हत्या और आत्महत्या के बीच अटकलों का बाजार गर्म
सामना संवाददाता / मुंबई
कुछ दिनों पहले अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी। अब उस फायरिंग कांड में भी एक कांड हो गया है। फायरिंग करनेवाले शूटरों को वैपन सप्लायर करनेवाला आरोपी अनुज थापन की कल पुलिस लॉकअप में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे लोगों के बीच यह हत्या है या आत्महत्या, इस तरह की अटकलों का बाजार गर्म हो गया। थापन की मौत के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं कि ऐसी कड़ी सुरक्षा वाले परिसर में कोई आरोपी आत्महत्या वैâसे कर सकता है? बता दें कि कल क्राइम ब्रांच के हाई सेंसिटिव लॉकअप में आरोपी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चादर से टॉयलेट में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कड़ी सुरक्षा में कोई आरोपी
कैसे कर सकता है खुदकुशी?
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करनेवाले शूटरों को हथियार सप्लाई करनेवाले शूटर ने कल खुदकुशी कर ली। हालांकि, कड़ी सुरक्षा वाले क्षेत्र में उसने खुदकुशी वैâसे की, इस बारे में तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि कड़ी सुरक्षा के बीच कोई आरोपी चादर लेकर टॉयलेट में वैâसे जा सकता है? टॉयलेट में फांसी लगाने की बात लोगों को हजम नहीं हो रही है। यह मामला बॉलीवुड के हाई प्रोफाइल एक्टर सलमान खान से जुड़ा है इसलिए इस बारे में बॉलीवुड व राजनीतिक गलियारों से लेकर आम आदमी के बीच चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस मामले में यह भी संदेह जताया जा रहा है कि कहीं सलमान को खुश करने के लिए तो बड़ी सफाई के साथ आरोपी का गेम नहीं कर दिया गया। आरोपी की मौत के बाद इस मामले में अब उच्चस्तरीय सीआईडी जांच का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि यूपी में जिस तरह से अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी की पुलिस सुरक्षा के बीच मौत हुई, उससे तमाम तरह की अटकलों का बाजार गर्म हो उठा है। इस फारिंग की घटना के बाद सीएम एकनाथ शिंदे खुद सलमान के घर गए थे, इसलिए अटकलों का बाजार काफी तेज है। बता दें कि अभिनेता सलमान के बांद्रा स्थित घर के बाहर अल सुबह फायरिंग की गई थी और इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था। इसमें ३७ वर्षीय सोनू सुभाष चंद्र और ३२ वर्षीय अनुज थापन शामिल है। अनुज को क्राइम ब्रांच के लॉकअप में रखा गया था। कल बुधवार सुबह अनुज ने लॉकअप के टॉयलेट में फांसी लगा ली। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाल कर सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके ऊपर सलमान के घर के बाहर फायरिंग करनेवाले शूटरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था।

अन्य समाचार