मुख्यपृष्ठनए समाचारसलमान खान के पिता सलीम को फिर मिली धमकी ...स्कूटर सवार ने...

सलमान खान के पिता सलीम को फिर मिली धमकी …स्कूटर सवार ने बिश्नोई के नाम से धमकाया

सामना संवाददाता / मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान को १८ सितंबर, बुधवार की सुबह जान से मारने की धमकी मिली। घटना उस वक्त हुई जब सलीम खान रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति और एक महिला ने उनके पास आकर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर उन्हें धमकाया।
पुलिस के अनुसार, जब सलीम खान कार्टर रोड पर सैरगाह में बैठे हुए थे, तभी स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति और बुर्का पहने एक महिला वहां पहुंची। व्यक्ति ने धमकी भरे लहजे में सलीम खान से कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?’ इसके बाद दोनों वहां से चले गए।
सलीम खान ने घटना के तुरंत बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी के अनुसार, सलीम खान ने स्कूटर के नंबर प्लेट के अंतिम चार अंक ७४४४ देखे थे। इन अंकों की मदद से पुलिस को आरोपियों का सुराग मिलने में मदद मिली है। बांद्रा पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुरुष और महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा ३५३(२), २९२ और ३(५) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मराठे ने कहा कि यह शरारत हो सकती है, लेकिन पुलिस पूरी गहराई से मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अप्रैल में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

अन्य समाचार