मुख्यपृष्ठग्लैमरमूसेवाला जैसा करना था सलमान का हाल

मूसेवाला जैसा करना था सलमान का हाल

सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद उनकी सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। अब इस मामले की जांच-पड़ताल के बाद एक-एक करके परतें उघड़ रही हैं। पता चला है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान की हत्या की प्लानिंग बना रहा था। इसका खुलासा पनवेल पुलिस की चार्जशीट से हुआ है। इसके अनुसार, बिश्नोई गैंग एके-४७ समेत पाकिस्तान से कई हथियारों को लाकर सलमान को मारने का प्लान बना रहा था। यह हमला फिल्म की शूटिंग के दौरान पनवेल फार्महाउस से निकलने के दौरान किया जाने वाला था पर योजना फेल हो गई। वाकई भाग्यशाली रहे सलमान कि इस साजिश से बाल-बाल बच गए।

अन्य समाचार