बच्चन परिवार अपनी एक्टिंग के अलावा अपने संस्कारों के लिए भी जाना जाता है। अमिताभ बच्चन हो या अभिषेक बच्चन या फिर बच्चन परिवार की लाडली बहू ऐश्वर्या राय बच्चन हो! यूं तो कई बार ऐश्वर्या को सार्वजनिक जगहों पर अपने ससुर अमिताभ के पैर छूते देखा गया है। जब भी ऐश्वर्या ने अपने संस्कारों को दिखाया है उनकी तारीफ हुई है। एक बार फिर एक्ट्रेस के इन्हीं संस्कारों की चर्चा हो रही है। दरअसल, इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आनेवाली फिल्म `पोन्नियिन सेल्वन-२’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म २८ अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है। उससे पहले सितारे बढ़-चढ़कर इसके प्रमोशन में जुट गए हैं। प्रमोशन के ऐसे ही एक इवेंट में ऐश्वर्या भी पहुंची थीं। इस इवेंट में फिल्म निर्देशक मणिरत्नम ने एक्ट्रेस की तारीफ में कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसके बाद एक्ट्रेस खुद को उनके पैर छूने से रोक नहीं पाईं। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि मणिरत्नम से इवेंट में सवाल किया गया कि क्या वह ऐश्वर्या को अपना लकी चार्म मानते हैं? तब डायरेक्टर मणिरत्नम ने कहा, वह ऐश्वर्या को तभी कॉन्टेक्ट करते हैं जब उन्हें लगता है वह उस किरदार में फिट होती हैं और वह हमेशा उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती हैं। दिग्गज फिल्ममेकर के मुंह से अपनी तारीफ सुनने के बाद ऐश्वर्या अपनी सीट से तुरंत खड़ी हुर्इं और उनके पैर छू लिए। इसके बाद हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। ऐश्वर्या के इस संस्कार को उनके पैंâस भी सलाम कर रहे हैं।