इन दिनों साउथ की फिल्मों और वहां के सितारों का बोलबाला है। सामंथा रुथ प्रभु आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं और न ही यहां उनके चाहनेवालों की कोई कमी है। फैंस तो फैंस उनके साथ काम करनेवाले एक्टर्स भी उनकी एक्टिंग, उनकी बातों से इंप्रेस हुए बगैर नहीं रहते। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनके को-स्टार विजय देवरकोंडा ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधे और उन्हें एक `इंस्पिरेशन’ भी बताया। एक्टर ने सामंथा, उनके संघर्षों को सराहते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में बात की और कहा, `मुझसे ज्यादा तो मैं सामंथा को मुस्कुराते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने फिल्म के लिए बहुत संघर्ष किया। यह फिल्म हम दोनों के लिए काफी मायने रखती है और मुझे भी खुशी होगी अगर इस फिल्म के बाद सामंथा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।’ वाकई, सामंथा आपने तो विजय को पूरी तरह से इंप्रेस कर दिया है। यही वजह है कि वे आपकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्टर ने आगे कहा, `हमने अप्रैल २०२२ में एक नए हौसले के साथ यह फिल्म `कुशी’ शुरू की थी।