साउथ इंडस्ट्री में फैंस के बीच एक्टर-एक्ट्रेसेस को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। फैंस को ये सितारे इतना इंप्रेस कर देते हैं कि उनके चाहनेवाले उनका मंदिर तक बनवा देते हैं। समांथा रुथ प्रभु का उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इस बीच हम आपको समांथा के एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने फेवरेट स्टार्स के लिए दीवानगी की सारी हद पार कर दी हैं। खबर है कि एक्ट्रेस के एक फैन ने उनका मंदिर बनवाया है। साउथ इंडस्ट्री की इस हसीना के नाम पर जो मंदिर बनाया गया है, वो आंध्र प्रदेश में बापटला के पास अलापडू गांव में स्थित है। आपको बता दें कि मंदिर का काम पूरा हो चुका है और बहुत जल्द ही ये मंदिर खुलनेवाला है। आंध्र प्रदेश में बने इस मंदिर का नाम समांथा रुथ प्रभु के नाम पर रखा जाएगा। पैंâस आज यानी २८ अप्रैल को इस मंदिर के ऑफिशियली खुलने का इंतजार कर रहे हैं। समांथा ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है।