सास का नाम सुनते ही जहां बहुओं की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और वे उनसे एक निश्चित दूरी बनाकर रखती हैं, वहीं समीरा रेड्डी की अपनी सास से बॉन्डिंग बेहद अच्छी है। एक इंटरव्यू में समीरा ने अपनी सास के बारे में बताया कि उनकी सास जितनी ट्रेडिशनल हैं, उतनी ही मॉडर्न भी हैं। समीरा ने बताया कि विवाह से पहले उनकी सास उनके साथ मूवी डेट्स पर जाती थीं। इतना ही नहीं, शादी से पहले उनकी सास को समीरा के उनके घर में रहने पर भी कोई दिक्कत नहीं थी। डेट्स पर अपनी मां को साथ लेकर जानेवाले समीरा के पति अक्षय उनसे कहते तुम तो जानती हो मेरी मां सिंगल हैं और उनका तलाक हो गया है। मैं अपनी मां के साथ टाइम स्पेंड करता हूं, इसलिए मैं अपनी मां को भी फिल्म देखने के लिए ले आया। इस पर समीरा कहती कि आखिर हम कर क्या रहे हैं।