इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी२० सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत आज से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगी। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपना और कोच अभिषेक नायर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में संजू और अभिषेक, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की फिल्म `जो जीता वही सिंकदर’ का गाना `पहला नशा पहला खुमार’ गा रहे हैं। वहीं संजू सैमसन ने इस वीडियो पर मजेदार वैâप्शन भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है, क्या मैं मुंबई आ सकता हूं? संजू सैमसन के वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने मजेदार कमेंट कर लिखा कि आप मुंबई आ रहे हैं लेकिन चेन्नई, राजकोट, पुणे ऑडिशन के बाद। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को कोलकाता के बाद इन तीनों शहरों में टी-२० मैच खेलते हुए आखिरी मुकाबले के लिए मुंबई पहुंचना है। पैंâस भी संजू के इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं।