मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिपुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को सनातन गौरव सम्मान 

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को सनातन गौरव सम्मान 

सामना संवाददाता / मुंबई 
अखंड भारत स्मृति दिवस के अवसर पर मुंबई के के.सी. कॉलेज के रामा व सुंदरी वातुमल ऑडिटोरियम में बुधवार १४ अगस्त को पूर्वांचल मानस मंडल व राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को उनके राष्ट्र जागरण के कार्यों को देखकर सनातन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेसीआई मरीन लाइंस के संस्थापक व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जीवराज शाह को प्रेरणा पुरुष सम्मान से सम्मानित किया गया, साथ ही संघ और समाज के प्रति निष्ठा रखते हुए सतत समाज कार्य में लीन रघुवीर (आनंद) माटेगावकर को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने किया। स्वागताध्यक्ष रामकुमार पाल ने सभी का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ समाजसेवी दलिचंद चंदन, सचिव एफएएम जितेंद्र शाह, चंदन भंसाली अध्यक्ष मसमा, प्रवीण अंगारा सचिव मसमा, मुकेश चंदन, रवि मोहन अवस्थी, आनंद दुबे, चंद्रशेखर शुक्ला, जनार्दन मिश्रा आदि की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि नेशनल ब्रांड मीडिया स्ट्रेजिस्ट, ऐड फिल्म मेकर एवं फिल्म निर्देशक दिनेश श्रीवास्तव ने पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के व्यक्तित्व एवं उनके राष्ट्र प्रेम के विचारों से अत्यंत प्रभावित होकर उन्हें सनातन धर्म प्रवर्तक-कलियुग का संत कहा।

अन्य समाचार