मुख्यपृष्ठनए समाचारसंघप्रमुख मोहन भागवत की मोदी को नसीहत! ...हम भगवान हैं कि नहीं...

संघप्रमुख मोहन भागवत की मोदी को नसीहत! …हम भगवान हैं कि नहीं जनता तय करेगी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने फिर ‘इंसान के भगवान होने के भ्रम’ वाली बात कही। उन्होंने नसीहत दी कि किसी को खुद के ही भगवान होने का एलान नहीं करना चाहिए। भागवत ने कहा कि कोई भगवान होगा या नहीं, यह तो लोग तय करते हैं। संघप्रमुख मोहन भागवत का यह बयान एक तरह से मोदी को नसीहत की बात कही जा रही है।
भागवत ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम भगवान बनेंगे या नहीं, ये तो जनता तय करेगी। हमें खुद को भगवान घोषित नहीं करना चाहिए। भागवत ये बातें मणिपुर में १९७१ में शंकर दिनकर केन उर्फ भैयाजी के काम को याद करते हुए कह रहे थे। भागवत ने कहा, ‘कुछ लोग सोचते हैं कि शांत रहने के बजाय हमें बिजली की तरह चमकना चाहिए, लेकिन बिजली चमकने के बाद तो और भी अंधेरा छा जाता है इसलिए कार्यकर्ताओं को दीये की तरह जलना चाहिए और जरूरत पड़ने पर ही चमकना चाहिए।

मणिपुर की वर्तमान स्थिति पर भागवत ने कहा कि वहां के हालात ‘मुश्किल’ और ‘चुनौतीपूर्ण’ हैं। उन्होंने कहा कि इतनी चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी आरएसएस स्वयंसेवक पूर्वोत्तर राज्य में डटे हुए हैं, जहां दो समुदायों के बीच संघर्ष में २०० से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और ६०,००० लोग विस्थापित हुए हैं।

अन्य समाचार