मुख्यपृष्ठखेलसानिया, शौहर कहां हैं?

सानिया, शौहर कहां हैं?

कुछ महीने पहले ही भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाक क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक की खबरें आई थीं। लोगों ने यह कयास लगाने भी शुरू कर दिए थे कि दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक नहीं है यही वजह है कि वे दोनों जल्द ही अलग होनेवाले हैं। हालांकि, इस खबर पर अभी तक न तो सानिया और न ही शोएब ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसी बीच इंटरनेट पर सानिया की सऊदी अरब की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके साथ उनका बेटा और परिवार के कुछ सदस्य नजर आ रहे हैं लेकिन इन तस्वीरों में कहीं पर भी शोएब नहीं दिख रहे हैं। वायरल हुई तस्वीरों में सानिया ब्लैक कलर का बुर्का पहनकर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। उनके साथ उनका बेटा तो नजर आ रहा है लेकिन सानिया के इस सेल्फी टाइम में उनके शौहर मिसिंग हैं…!

अन्य समाचार