सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने कल स्पष्ट किया कि टीवी चैनलों पर चर्चाओं में शिवसेना की ओर से भाग लेने वाले संजय गुप्ता का शिवसेना से कोई संबंध नहीं है। वे पक्ष के आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं। उन्होंने गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। आदित्य ठाकरे ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि गुप्ता टीवी चैनलों पर शिवसेना के प्रवक्ता के तौर पर जाते हैं, जबकि उनका शिवसेना से कोई संबंध नहीं है। आदित्य ठाकरे ने इस पर गुस्सा भी जताया है। उन्होंने कहा कि गुप्ता एक जालसाज व्यक्ति हैं और हमारे पक्ष के प्रवक्ता नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाचार चैनलों और यूट्यूब चैनलों को उन्हें हमारे प्रवक्ता या समर्थक के रूप में नहीं दिखाना चाहिए। हम इस तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। इस तरह का जिक्र आदित्य ठाकरे ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में किया। बता दें कि आदित्य ठाकरे ने पहले भी कहा था कि संजय गुप्ता शिवसेना के आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार पक्ष का नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मीडिया से अपील की थी कि वे इस बात पर ध्यान दें।