मुख्यपृष्ठनए समाचार‘सरकारी गुलाम की तरह काम कर रहा सिस्टम', नोटबंदी-२ के बाद...

‘सरकारी गुलाम की तरह काम कर रहा सिस्टम’, नोटबंदी-२ के बाद केंद्र पर बरसे संजय राऊत

सामना संवाददाता / मुंबई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नोटबंदी- २ का एलान किए जाने के बाद लोग सकते में हैं। आरबीआई ने १९ मई की शाम को देश की सबसे बड़ी करेंसी यानी २००० रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का एलान करके पूरे देश को चौंका दिया था। आरबीआई के अनुसार, २००० रुपए का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्वुâलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राऊत ने २००० रुपए के नोट चलन से बाहर करने की आरबीआई की घोषणा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
संजय राऊत ने कहा कि जब पीएम ने पहली बार नोटबंदी की थी, तब उन्होंने कहा था कि इससे भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, महंगाई कम होगी, लेकिन इससे कुछ भी नहीं हुआ। लोगों का रोजगार गया, भ्रष्टाचार और कालाधन बढ़ा साथ ही आतंकवाद को भी बढ़ावा मिला। उन्होंने आगे कहा कि पहली नोटबंदी पर पीएम ने कहा था कि अगर मेरा यह पैâसला गलत होगा तो आप मुझे फांसी पर लटका देना लेकिन अब दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ।

अन्य समाचार