कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के मामले में अदालत ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया। इसके बाद दोषी जहां कांप गया। इस दौरान एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब मृतका के पिता फूट-फूटकर रोने लगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास ने जैसे ही फैसला सुनाया, पीड़िता के पिता भावुक हो गए और उन्होंने न्याय व्यवस्था में उनके विश्वास को बनाए रखने के लिए जज का शुक्रिया अदा किया। संजय रॉय को सजा सोमवार २० जनवरी, २०२५ को सुनाई जाएगी।
संजय रॉय ने जज से अपील की कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है। उसने अदालत में कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है। मुझे तो झूठा फंसाया जा रहा है। मैं हमेशा अपने गले में रुद्राक्ष की माला पहनता हूं। अगर मैंने ऐसा किया होता तो मेरी ये माला घटना वाली जगह पर ही टूट गई होती। मैं ये अपराध नहीं कर सकता। हालांकि, जस्टिस दास ने कहा कि आपकी सुनवाई सोमवार को होगी। अभी मैं आपको न्यायिक हिरासत में भेज रहा हूं। आपकी सजा सोमवार को सुनाई जाएगी। मैंने सुनवाई के लिए १२.३० बजे का समय तय किया है। उसके बाद सजा सुनाई जाएगी।