मुख्यपृष्ठखेलसंजू को यशस्वी ध्रुव से आस

संजू को यशस्वी ध्रुव से आस

आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम इसके बाद से एक बार फिर से चैंपियन बनने के लिए तरस रही है। साल २००८ के बाद से अब तक आरआर की टीम कई बार खिताब के काफी करीब त​क पहुंची, लेकिन कभी भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। इस बार भी टीम की कमान संजू सैमसन के हाथ में है, वहीं पिछले साल तक आईपीएल के ही स्टार यशस्वी जायसवाल अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलकर बहुत बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार चैंपियन बन सकती है? इन दोनों खिलाड़ियों से टीम को बड़ी आस है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी में सबसे बड़ी ताकत यशस्वी जायसवाल होने वाले हैं। साल २०२३ के आईपीएल में भी उनके बल्ले से खूब रन निकले थे। पिछले एक साल के दौरान उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद वे अंतर्राष्ट्रीय फलक पर भी छाए हुए हैं। इसके अलावा अगर दूसरे खिलाड़ी की बात करें, जो इस बार अपनी टीम को आगे ले जाने का काम कर सकता है, वे हैं ध्रुव जुरेल। जुरेल ने पिछले ही साल अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था और पहले ही मैच में वे छा गए।

अन्य समाचार