टी-२० में संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन कर सलामी बल्लेबाजी के लिए अपना नाम पुख्ता किया है। सैमसन अब वनडे फार्मेट में भी दावेदारी ठोक रहे हैं। इस समय चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिलने की कवायद चल रही है। सैमसन के फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें ऋषभ पंत के ऊपर तरजीह दी जाएगी। इसी बीच सैमसन का एक फैसला यानी गलती से हुई मिस्टेक उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। दरअसल, केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने संजू को आगामी घरेलू टूर्नामेंट के लिए राज्य टीम के कैंप में शामिल होने को कहा था, जिसे इस तूफानी बल्लेबाज ने ठुकरा दिया है। एसोसिएशन की बात ठुकराने पर बीसीसीआई सैमसन के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। एक कार्रवाई उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की संभावित टीम में शामिल न करके भी की जा सकती है। बता दें कि बीसीसीआई पिछले एक साल से अपने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में शामिल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी राह में पिछले साल श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बात न मानने पर केंद्रीय अनुबंध तक से बाहर कर दिया गया था। खाली समय में सैमसन ने घरेलू क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की, जिसका एक मकसद अपने राज्य की टीम को टूर्नामेंट में फायदा देना भी होगा।